हाये कितनी क्रूर ये दुनिया
दूसरो को देखके ह्रिदय है जलता
प्रिये कि कमी से मन ये खलता
बिन कुछ कहे मज़ाक उड़ाती दुनिया
हाये कितनी क्रूर ये दुनिया
आंखे तरसती उनकी एक झलक के लिये,
उनकि आवाज़ सुने बर्सो हो लिये,
प्रेमियों से भरी फिर भी ये दुनिया
हाये कितनी क्रूर ये दुनिया
एक पल मन करता उन्हे पास बुला लू
अगले हि पल खुद से दूर हटा दू
अब बस क्या मै त्याग दू दुनिया
हाये कितनी क्रूर ये दुनिया |
Comments
Post a Comment